आज हम बात करेंगे एक ऐसे YOUTUBER के बारे में जिन्होंने अपने मेहनत और नॉलेज के दम पर एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसकी तारीफ पूरी दुनिया करती है
जी हां मैं बात करूंगा भारत के Nomber 1 Tech youtuber गौरव चौधरी के बारे में यानी कि उनके चैनल ने technical Guruji के नाम से भी जाना जाता है दोस्तों फिलहाल आज के समय में गौरव चौधरी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े और भारत मैं राज करने वाले पहले Tech youtuber हैं
आप टेक्निकल गुरुजी के फैन फॉलोइंग का अंदाज आप उनके सब्सक्राइब को देख कर ही लगा सकते हैं हालांकि इतना सारे सेक्सेज को अचीव करने में गौरव ने काफी सारी चीजों को गवाया और पाया है
यहां तक की कई बार लोगों ने उन्हें डिमोटिवेट करके पीछे धकेलने का कोशिश की लेकिन वह हमेशा ही अपने काम में बिजी रहते थे

और दोस्तों इस आर्टिकल मैं जाने वाले हैं गौरव चौधरी यानी की टेक्निकल गुरुजी के जीवन की पूरी कहानी कि किस तरह से राजस्थान में जन्म लेने वाले इस लड़के ने पूरे भारत में नाम कमाया तो दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती हैTechnical Guru Ji Biography
7 मई 1991 से जब गौरव चौधरी का जन्म राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ था उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की बताया जाता है कि पढ़ाई लिखाई में वह एक अच्छे स्टूडेंट थे
और अपने क्लास में टॉप किया करते थे हालांकि पढ़ाई लिखाई में फोकस करने के साथ-साथ उनका इंटरेस्ट गैजेट में था शुरू से ही और इसी तरह से जब वह 5 साल की उम्र में पहली बार उन्होंने कंप्यूटर देगा तो उसे पाने के लिए खिलौने की तरह ज़िद करने लगे और उनके पिता ने उनके ज़िद को पूरा किया और उन्हें एक नया कंप्यूटर लाकर दिया
और फिर कंप्यूटर के प्रति चाहत गौरव को हमेशा ही कुछ ना कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया और काफी कम उम्र में ही गौरव कंप्यूटर पर सारी एक्टिविटी को किया करते थे
तो उनके क्लास के बच्चे सोच भी नहीं किया करते थे और फिर हाई स्कूल में अपने क्लास को टॉप किया हालांकि आगे चलकर वह Tech से जुड़ी हुई बहुत सारी चीजों को सीखने में अपना समय बिताने लगे
Technical Guru ji age
विषय सूची
लेकिन दोस्तों जल्द ही गौरव के जीवन में एक ऐसा घटना हुआ और वह घटना था उनके पिता का एक्सीडेंट होना होने के कारण वह कोमा में चले गए थे हालांकि घर की काफी सारे जिम्मेदारी को निभाते हुए बुरे समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी आगे बढ़ते हुए 12वीं काफी अच्छे नंबरों से पास किया आगे भी पढ़ाई जारी रखते हुए गौरव ने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया
और राजस्थान की टेक्निकल यूनिवर्सिटी से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक से अपनी पढ़ाई पूरी की हालांकि चीजें कुछ हद तक सही हो रही थी तभी और एक घटना हुआ गौरव अपने पिता को खो दिया और इस सदमे से गौरव बाहर नहीं आ पा रहे थे

और फिर दुबई आने के बाद उन्होंने Bits pilani दुबई केंपस को ज्वाइन कर लिया और फिर वहां भी उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई करते हुए Micro Electronice मैं टॉप किया जिसकी वजह से वह गोल्ड मेडलिस्ट भी बनेहालांकि उन्होंने कैसे भी करके दिमाग को संतुलित किया
और अपने ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद से उन्होंने नौकरी ना करके आगे की पढ़ाई का फैसला लिया और फिर गौरव अपने मां को लेकर अपने भाई के पास दुबई चले गए वहां पर उनके भाई का पहले से बिजनेस चल रहा था
हालांकि आगे गौरव ने एमबीए (MBA) करने का सोचा लेकिन मन बदलते हुए उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया और फिर दुबई पुलिस से सिक्योरिटी से सर्टिफिकेट लेते
हुए माइक्रो सिक्योरिटी सिस्टम से संबंधित उन्होंने कंपनी खोल दी और गौरव चौधरी की पास परफारमेंस को देखते हुए या तो पक्का ही था गौरव
अपने काम में सफल रहेंगे हालांकि अपने बिजनेस को अलावा भी उन्होंने कुछ एक्स्ट्रा करने का चाहा और फिर आखिरकार गौरव ने शर्माजी टेक्निकल की तरह ही बहुत सारे टेक्निकल चैनल को देखते हुए अक्टूबर 2015 में उनका भी एक YOUTUBE चैनल खोल दिया और दोस्तों दिलचस्प बात यह है
कि शर्माजी टेक्निकल के अलावा यानी कि परवल शर्मा गौरव चौधरी के B Tech सुपर सीनियर थे और उन्होंने चैनल बनाने के बाद से गौरव चौधरी को काफी गाइड किया और फिर अपनी मेहनत के दम पर गौरव आगे बढ़ते रहें
और साथ ही उन्होंने बहुत जल्द grow करते हुए एक कैटेगरी में भारत के अंदर नंबर वन बनकर मिसाल हासिल किया हालांकि सबसे बड़े Tech YOUTUBER बनने के बाद गौरव ने मेहनत जारी रखें और फिर 2017 में 1 million complete 2018
यह भी पढ़ें:
Allu Arjun biography in hindi
10 million सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया और दोस्तों इस सफलता का एक बड़ी वजह यह भी है गौरव हमेशा ही अपने चैनल पर लगातार काम किया इसके अलावा उन्होंने अपने नाम का एक चैनल बनाया हुआ है
और इस चैनल पर भी फिलहाल 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है तो उम्मीद करता हूं गौरव चौधरी का यह कहानी आपको जरूर ही पसंद आया होगा आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी लगता है तो कमेंट में जरूर बताएं हम उसको सुधारने का पूरा कोशिश करेंग