riyaz aly biography
विषय सूची
हेलो फ्रेंड आज हम बात करेंगे Riyaz इंडिया में इतने फेमस है जितना उनकी Age में इंडिया में कोई फेमस नहीं हुआ होगा जिस उम्र में लोग सपने देखना शुरु करते हैं
उस उम्र में Riyaz इतने फेमस हो गए कि वह फैंस के सपनों में आने लगे Riyaz ने किसी टीम में काम नहीं किया है वह अपने दम पर फेमस हुए टिक टोक जो अब बैन हो चुका है वह प्लेटफार्म की सबसे बड़ी क्रिएटर थे क्या आपको पता है Riyaz बचपन में बहुत मोटे हुआ करते थे
![]() |
Riyaz Aly Biography |
यह उनका सबसे पहला चैलेंज था कि वह खुद को फिट करें और यह चैलेंज उन्होंने जीता भी Riyaz सेक्स की उस उचाई पर है जहां हर कोई नहीं पहुंच सकता करोड़ों लोग उनसे प्यार करते हैं तो लाखों लोग उन्हें hate भी करते हैं
पर Riyaz कभी किसी के मुंह नहीं लगेगा Riyaz की स्टार्टिंग में एक छोटी सी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी जो हम इस आर्टिकल में आगे कवर करेंगे और साथ ही उनकी लाइफ से जुड़ी बहुत ही इंटरेस्टिंग बातें बताएंगे
riyaz aly age
Riyaz का जन्म 14 September 2003 ( Age 17)
riyaz aly family
मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था वैसे तो Riyaz भूटान के रहने वाले बताएं जाते हैं पर अगर आप मैं देखोगे तो जयगांव इंडिया के ही वेस्ट बंगाल में आता है Riyaz की फैमिली में उनकी मॉम डैड हैं
Original Name |
रियाज अली |
Known As |
Riyaz Aly |
Nick Name |
Riyaz |
Date of Birth |
14 सितंबर 2003 |
Age |
16 years (as of 2020) (17) |
Occupation |
अभिनेता, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
Famous For |
Tiktok App Musically Videos |
Home City |
Kolkata, West Bengal, India |
Current City |
जयगांव,भूटान |
Nationality |
Indian |
राशि/सूर्य |
कन्या राशि |
धर्म |
Islam |
Height (लगभग) |
1.64 m |
Weight (लगभग) |
50 Kg |
Eye Color |
Dark |
Hair Color |
Black |
Marital Status |
Single |
माता–पिता |
पिता– Afroz Afree माता-Shabnam Afreen |
Sister |
रिजा आफरीन (बड़ी बहन) |
इस पर हम आगे बात करेंगे Riyaz ने अपनी स्कूलिंग श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला (SHMD School) जयगांव भूटान से की Riyaz शुरू से ही एक अच्छे स्टूडेंट रहे इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है
riyaz aly class हाई स्कूल में उन्होंने 86℅ Mark लाए थे Riyaz बोलते हैं पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाता हूं फिर भी मैं टॉपर स्टूडेंट रहा हूं हाई स्कूल के बाद Riyaz आगे की पढ़ाई कॉमर्स से कर रहे हैं क्योंकि उन्हें साइंस एंड मैथ्स कम समझ आता है
riyaz aly girlfriend name
Riyaz जब बहुत छोटे थे तब उनकी एक गर्लफ्रेंड थी हालांकि उन्होंने गर्लफ्रेंड बनाई नहीं थी वह अपने आप बन गई थी Riyaz ने हंसते हुए बताया कि अब वो लड़की मेरी बहन जैसी है Riyaz अपने स्कूल में काफी इंसल्ट भी सहनी पड़ी थी क्योंकि तब वह बहुत मोटे हुआ करते थे इसलिए कोई दोस्तों ने मोटा कहकर चढ़ाता था
![]() |
Riyaz Aly Biography |
riyaz motivated
तो कोई हाथ ही बोलता था तब उन्हें बहुत रोना आता था फिर भी आज ने 1 दिन मन बनाया कि मैं भी फिट बन कर दिखाऊंगा Riyaz एक फूडी बचे थे
तो सबसे पहले उन्होंने अपनी डाइट पर कंट्रोल किया कंट्रोल डाइट एक्सरसाइज से उनका शरीर फिट और अच्छा दिखने लगा यह बोलने और सुनने में आसान लगता है पर खुद को कंट्रोल करना बहुत कठिन होता है जब आप पूडी हो रियाज अपनी सक्सेस का कारण यही बताते हैं
वह जो भी काम करते हैं उसे फुल डेलिगेशन के साथ करते हैं एक इंसान जो लाखों लोगों का इंस्पिरेशन रहा है वह Riyaz का भी इंस्पिरेशन रहा है हम बात कर रहे हैं
दानिश जेहन की Riyaz अपने शुरुआती दिनों में दानिश जैन के वीडियो बहुत ज्यादा देखा करते थे Riyaz ने टिक टॉक वीडियो बनाना नवंबर 2018 से स्टार्ट किया था स्टार्टिंग में उनकी वीडियो पर ना ट्राफिक आता था ना लाइक उल्टा उन्हें स्कूल में ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा था
लेकिन वह लगातार खुद को और अपने वीडियो को इंप्रूव करने में लगे रहे टाइम लगा पर उनकी मेहनत रंग लाई रियाज का एक वीडियो वायरल हो गया इसके बाद Riyaz के एक साथ कई वीडियो वायरल हो गई उनके वीडियो ज्यादातर टिक टॉक 4U page में ही नजर आने लगे लोगों ने बहुत पसंद कर रहे थी
Riyaz की फॉलो वर कब हजारों में और हजारों से लाखों में पहुंच गए पता ही नहीं चला Riyaz ने एक–एक करके सभी बड़े क्रिएटर्स को पीछे छोड़ दिया
जब तक उन्हें टिक टॉक पर 1 साल हुआ तब तक वो इंडिया के सबसे बड़ी क्रिएटर बन गए प्यार करने वालों के साथ साथ Riyaz से जलने वालों की भी अच्छी खासी भीड़ हो गई लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही थी कि एक छोटे से टाउन का लड़का क्यों इतना बड़ा सोशल मीडिया स्टार बन गया कुछ लोग बोलते हैं
कि सिर्फ लिफ्टिंग ही तो करता है इसमें कौन सा टैलेंट है पहली बात यह Riyaz ने वह किया जो लोगों को पसंद आ रहा था दूसरी बात बड़े–बड़े एक्टर सॉन्ग पर एक्टिंग और लिफ्टिंग करते हैं वह भी तो खुद गाना नहीं
गाते लिफ्टिंग करना कोई टैलेंट नहीं है यह सही बात है पर लिफ्टिंग के साथ–साथ जो परसेंट एक्सप्रेशन दे सकी वह टैलेंट है और Riyaz के एक्सप्रेशन उनका टैलेंट है Riyaz बोलते है कि मेरी सक्सेज में मेरी सिस्टर का भी बहुत सपोर्ट रहा है
Riyaz और उनकी सिस्टर में बहुत प्यार है पर वह टॉम एंड जेरी जैसे लड़ाई भी बहुत करते हैं लेकिन जब Riyaz low फिल करते हैं तो रिज़ा उन्हें बहुत मोटिवेट करती हैं Riyaz ने टिक टॉक वीडियो बनाना अपनी सिस्टर से ही सीखा है
जब Riyaz टिक टॉक से एक दम से फेमस हो गए तो उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई जाना था लेकिन वह और उनके घरवाले उन्हें अकेले कैसे भेज देते हैं क्योंकि रिज़ा ज़ अभी 16 साल के थे Riyaz ने अपनी दीदी से बोला कि मैं मुंबई जाना चाहता हूं
आप मेरे साथ चलो तब रिज़ा की कोलकाता में एक बहुत अच्छी जॉब लग चुकी थी पर रिज़ा बिना अपनी जॉब की परवाह किए रियाज के साथ मुंबई आ गई आज Riyaz और रिज़ा दोनों सोशल मीडिया स्टार हैं इसके साथ–साथ वो दोनों भाई बहन के रिश्ते की भी एक मिसाल हैं
Riyaz song
Riyaz की फेमस होने की बाद बहुत बड़ी–बड़ी कंपनियों से म्यूजिक एल्बम के ऑफर आने लगे उन्होंने Song यारी है, पहाड़न दिल्ली दिल्ली,सुपरस्टार जैसी फेमस सॉन्ग में काम किया है
और आगे भी उनके कई सॉन्ग आने वाले हैं एल्बम song के अलावा Riyaz को एक बड़ी कंपनी से मूवी में काम करने के लिए ऑफर भी आ चुका है इस मूवी में रियाज हीरो के बचपन का रोल करना था पर रियाज ने यह ऑफर रिजेक्ट कर दिया Riyaz बोलते हैं
ये भी पढ़े – जन्नत ज़ुबैर का जीवन परिचय पढ़िए
ये भी पढ़े – फैजु का जीवन परिचय पढ़िए
कि मुझे साइड रोल नहीं करना मैं डायरेक्ट मेन रोल में एंट्री करूंगा चलिए दोस्तों हम आपको Riyaz की लाइफ की एक ऐसी घटना सुनाते हैं जिससे Riyaz फेमस होने के लिए बहुत मोटिवेट हो गई थे
साल 2016में एक्टर आज ने जब यह इंटरव्यू देखा तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया कि कोई उनकी पर्सनल बातें बोले उन्होंने अंकित को कॉल करके बोला कि यह वीडियो डिलीट कर दो और आगे से ऐसी वीडियो नहीं बनाना
लेकिन अंकित गुरुजी ने यह वीडियो डिलीट करने से मना कर दिया और बोला इसका सेकंड पार्ट भी बनाएंगे फिर रिजा आफरीन ने अंकित को डांटा पर अंकित नहीं माने तो फिर रिज़ा ने बुलाकर हम तुम्हारे खिलाफ एक्शन लेंगे फिर भी अंकित गुरुजी ने उस का सेकंड पार्ट अपलोड किया पर तब तक शायद Riyaz ने किसी के मुंह ना लगने का मन बना लिया था
वह तेजी से फेमस हो रहे थे अगर वह और उसको रिप्लाई देते तो पता नहीं कौन–कौन आ जाता उन पर वीडियो बनाकर फेमस होने Riyaz का यह निर्णय सही था
उसके बाद भी Riyaz को hate और ऐट किया जाता रहा है पर Riyaz किसी को रिप्लाई नहीं देती चलिए रियाज के बारे में कुछ और इंटरेस्टिंग बातें जान लेते हैं
Riyaz का फेवरेट फूड मोमोज है और जयगांव के मोमोज तो उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है इसके अलावा पिज्जा खाना भी काफी पसंद है
Riyaz के फेवरेट एक्टर वरुण धवन और शाहरुख खान है रियाज की फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अनन्या पांडे हैं Riyaz चाहते हैं कि उन्हें कभी फिल्मों में काम मिले तो उनकी एक्ट्रेस इन्हीं में से कोई हो रियाज को बुलेट माइक बहुत पसंद है Riyaz के फेवरेट सिंगर दर्शन रावल अजीत सिंह और नेहा कक्कर हैं Riyaz का फेवरेट स्पोर्ट क्रिकेट है उनकी फेवरेट क्रिकेटर MS Dhoni है
और उनकी फेवरेट IPL टीम कौन सी है CSK Riyaz एक पॉजिटिव सोच वाले व्यक्ति हैं यह बात कुछ लोगों को शायद बुरी लगे पर हम आपको बता दें कि रियाज भगवान में भी बिलीव रखते हैं वह बोलते हैं सब एक ही हैं
पूजा के टाइम को मंदिर भी जाया करते हैं रियाज जब छोटे थे तो रिज़ा उनको कद्दू बोला करती थी लेकिन उनके अलावा रियाज को कोई मोटा या कद्दू बोले तो उनको बहुत गुस्सा आ जाता था
तो साथ फ्रेंड्स आज के आर्टिकल में इतना ही Riyaz के बारे में जितना भी बताया जाए उतना कम ही है हम प्रे करते हैं वह अपनी लाइफ में जो चाहे वह अजीब करें उम्मीद है आर्टिकल आपको पसंद आई होगी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे
यह भी पढ़ें: