दोस्तों आज में बात करने जा रहा हूं भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन सिंगर में से एक अपनी सुरीली आवाज के लिए पहचानी जाने वाली फेमस सिंगर Neha Kakkar biography के बारे में जो कि अपने फैंस के बीच सेल्फी क्वीन के नाम से भी काफी मशहूर है
अपनी आवाज़ का जादू चलाने वाली नेहा कक्कड़ ने बहुत सारी फिल्मों में सुपरहिट गाने दिए हैं और उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप उनके फैन फॉलोइंग से खुद – ब – खुद लगा सकते हैं
Neha Kakkar biography
Neha Kakkar Instagram Follower
वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की गई इंडियन सिंगर हैं जहां उन्हें 59.6 million follower से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं
Neha Kakkar Facebook Followers
वही फेसबुक पेज पर भी उनके करीब 32 million follower लाइक थे हालांकि आज के समय में इतनी पॉपुलर हो चुकी नेहा कक्कड़ ने अपनी शुरुआत बहुत ही छोटे लेवल से की थी यहां तक कि शुरुआती समय में उन्हें भजन और आरती गाते हुए भी देखा जा सकता है
तो चलिए दोस्तों हम नेहा कक्कड़ की पूरी लाइफ स्टोरी जानते हैं कि किस तरह से एक आम लड़की ना केवल लोगों की बड़े – बड़े म्यूजिक डायरेक्टर की भी फेवरेट सिंगर बनी तो दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है
neha kakkar age ( 33 yearsa)
6 जून 1988 थी जब उत्तराखंड के ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ का जन्म हुआ उनके पिता का नाम जय नारायण कक्कड़ और मां का नाम नीति कक्कड़ है साथियों की एक बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ भी है
बचपन में ही नेहा अपनी फैमिली के साथ दिल्ली स्विफ्ट हो गई और वहां उन्होंने न्यू होली पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई
और सिर्फ 4 साल की उम्र में उन्होंने भजन और आरती गाना भी स्टार्ट कर दिया आगे चलकर जैसे – जैसे उनकी उम्र वाली उनकी आवाज में मिठास भी बढ़ती चली गई
और जब वह 11 क्लास में थी तब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन टू में पार्टिसिपेट किया हालांकि शो जीतने में भी सफल नहीं रही और इस शो के विनर रहे थे संदीप आचार्य और दोस्तों जब मैं संदीप आचार्य की बात करी ली है
Name
Neha Kakkar
Net Worth (2021)
$5 Million
Net Worth In Indian Rupees
Rs. 36 Crore
Profession
Singer
Monthly Income And Salary
30 Lakhs +
yearly Income
3.5 Crore +
Last Updated
June 2021
Neha Kakkar Husband Name
Rohanpreet Singh
Neha Kakkar Height
1.48 m
तो मैं आपको बता दूं कि 15 दिसंबर 2013 को जोंडिस की बीमारी की वजह से इंडियन आइडल खत्म होने के बाद से लोग नेहा कक्कड़ को पहचानने लगे थे हालांकि उनके जीवन में अभी वह सफलता नहीं आई थी
जिसकी वह हकदार थी धीरे – धीरे समय बीतता गया और नेहा कक्कड़ अपनी गायकी पर काम करती रही और फिर आगे चलकर 2008 में उनकी मेहनत तब जाकर रंग लाई
जब उन्होंने अपनी 16 एल्बम नेहा द रॉकस्टार लॉन्चिंग की जैसे कि Meet Broz ने कंपोज की थी और यह एल्बम नेहा के टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने में काफी हद तक कामयाब रहा और उनके गानों ने म्यूजिक डायरेक्टर्स का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया 2008 में उन्होंने जो जीता वही सुपरस्टार रियालिटी शो में ए चल एंजेल पार्टिसिपेट किया और आगे चलकर 2009 में उनको ब्लू मूवी का थीम सॉन्ग गाने का मौका मिला
साथी इसी साल उन्होंने Naa aana is desh laado इंडियन टीवी शो के लिए टाइटल टैग भी किया तो अभी तक नेहा कक्कड़ को मौके तो बहुत सारे मिल रहे थे लेकिन वह उनकी काबिलियत के हिसाब से काफी कम थी हालांकि नेहा पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आगे बढ़ती है
और फिर 2011 में उन्होंने मिस पूजा के साथ चॉकलेट फिल्म का सेकंड हैंड जवानी गाना गाया और इस गाने की पॉपुलर टीवी नेहा की आवाज को लोगों के दिलों में जगह दिया 2012 में उनका गाया हुआ
SRK albam भी काफी मशहूर हुआ और फिर अगले साल 2013 में हनी सिंह के साथ यारियां मूवी में उन्होंने ब्लू है पानी पानी गाना गाया जो कि नेहा कक्कड़ के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और फिर यहां से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा 2013 में ही आया क्वीन फिल्म का लंदन ठुमकदा गाना भी काफी लोकप्रिय हुआ
और इस गाने की लोकप्रियता ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि नेहा म्यूजिक इंडस्ट्री में आगे भी और धमाल मचाने वाली है 2014 में नेहा ने अक्षय की फिल्म गब्बर इज बैक आओ राजा गाना गाया और उसके अलावा भी उन्होंने बहुत सारे गाने गाए हैं
जिससे कि अगर मैं एक – एक करके आपको बताऊं तो आर्टिकल काफी लंबी हो जाएगी हालांकि मैं कुछ और सॉन्ग की बात कर ही लेता हूं जो कि नेहा कक्कड़ के सबसे पॉपुलर सांग्स में से एक हैं
जैसे कि बार बार देखो मूवी में उन्होंने एक गाना गाया था काला चश्मा और यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि से यूट्यूब पर अब तक करीब 384 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं साथ ही फीवर मूवी में उन्होंने मिले हो तुम हमको गाना गाया था जिसे की यूट्यूब पर फिलहाल 374 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है
साथ ही 2017 में नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में जज का रोल भी अदा किया और दोस्तों अंत में कुल मिला जुला कर बस मैं यही कहना चाहूंगा कि नेहा कक्कड़ आज जो भी है
वह अपनी मेहनत के दम पर है उन्होंने एक मिडिल क्लास फैमिली से एक जानी – मानी सेलिब्रिटी बनने तक का रास्ता तय किया कि उम्मीद है
नेहा कक्कड़ की यह कहानी जरूर पसंद आई होगी आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद