Galveda all products
विषय सूची
Galveda एलोय गिलोय प्लस जूस
एलोवेरा से भरपूर एलोय गिलोय प्लस जूस , शक्तिशाली एंटी – ऑक्सीडेंट युक्त जड़ी – बूटियों का अनूठा मिश्रण है जो आपको इम्यूनिटी को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि उसके निर्माण व मेंटेनेंस का काम भी करता है । इसमें मौजूद एलोवेरा पाचन और पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ावा देने में मदद करता है साथ ही लिवर और किडनी से फ्री रैडिकल्स और टॉक्सिंस को हटाकर तनाव भी दूर करता है । कुल मिलाकर आंवला , तुलसी , एलोवेरा , अम्बा हल्दी , मुलेठी , पिपली , अजवाइन और शहद जैसे गुणकारी जड़ी – बूटियों से भरपूर यह जूस आपकी सेहत का सबसे मजबूत सुरक्षा कवच है । .
गैलवे गैलवेदा गुडुची ( गिलोय )
यह एक ऐसा शानदार नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर और एंटी – इंफ्लेमेटरी है जो एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली बनाने में मदद करता है । गिलोय में कई अल्कलॉइड , स्टेरोल्स , पॉलीसैकराइड्स और ग्लाइकोसाइड होते हैं । यह एंटीडायबिटिक , एंटी ऑक्सिडेंट , एंटी हेपेटोटॉक्सिक और इम्युनोमोडायलेटरी गुणों के भरपूर है । गुडूची यानी गिलोय खांसी , जुकाम और टॉन्सिल के दौरान श्वसन संबंधी समस्याओं में सुधार करने में मदद करता है । यह ज्वर नाशक के तौर पर भी काम करता है ।
Galveda गैलवे न्यूट्रीफ्लो सोयवे प्रोटीन पाउडर
आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार गैलवे न्यूट्रीफ्लो सोयवे प्रोटीन पाउडर पूरी तरह वेजीटेरियन और मिलावट रहित सोयवे प्रोटीन पाउडर है उच्च गुणवत्ता वाले सोया प्रोटीन आइसोलेट , व्हे प्रोटीन और आसानी से पचने वाले माल्टोडेक्सट्रिन का शानदार मिश्रण आपकी इम्यूनिटी को बढ़ा कर शरीर के विकास को बूस्ट करता है । 82 % प्रोटीन और सभी 9 आवश्यक अमीनो एसिड्स के साथ यह शानदार उत्पाद आपके परिवार की हेल्थ का सुरक्षा कवच है
गैलवे न्यूट्रीफ्लो व्हे प्रोटीन
उच्च गुणवत्ता वाले व्हे प्रोटीन से तैयार गैलवे न्यूट्रीफ्लो व्हे प्रोटीन आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ – साथ मसल्स के निर्माण में सहायक है । इसमें मौजूद सभी 9 आवश्यक अमीनो एसिड्स , विटामिंस व मिनरल्स आपको रखते हैं हमेशा फिट एंड हेल्दी । इसमें समाए तत्व , इनोसिटोल व टॉरिन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं । यह 2 फ्लेवर में उपलब्ध है चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी ।
Galveda गैलवे गैलवेदा नोनी प्लस जूस
विटामिन , आयरन और आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों के स्वास्थ्यवर्धक गुणों से भरपूर गैलवेदा नोनी जूस कंसन्ट्रेट , नोनी के सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ प्रदान करता है । इस जूस में अश्वगंधा और कोकुम के गुण भी समाए हैं एंटी ऑक्सिडेंट्स का बेहतरीन स्रोत कोकुम जहाँ एसिडिटी व पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है वहीं कॉलेस्ट्रोल को नियंत्रित रख वजन मैनेज करने में सहयोग देता है ,
गैलवे न्यूट्रीफ्लो डेली वाइटल
शरीर में पोषक तत्वों की हर कमी को पूरा करने के लिए , गैलवे न्यूटोपलो डेली वाइटल को खास तौर से तैयार किया गया है । इसमें 14 आवश्यक विटामिंस , 10 मिनरल्स और अमीनो एसिड के जबरदस्त गुण समाए हुए हैं , जो आपके शरीर को आवश्यक पोषण देते हैं । इतना ही नहीं , गैलवे न्यूट्रीफ्लो डेली वाइटला में एंटी ऑक्सीडेंटस से भरपूर तत्व भी हैं , जो फ्री रेडिकल्स से हमारी रक्षा करने में भी मदद करते हैं । इसके रोजाना सेवन से आपके शरीर की मेटाबॉलिज्म शक्ति बढ़ती है और पाचन सिस्टम भी मजबूत होता है ।
Galway गैलवेदा ओमेगा 3,6,7,9
गैलवेदा ओमेगा 3,6,7 और 9 सभी आवश्यक और विशेष रूप से तैयार ओमेगा फैटी एसिड्स का मिश्रण है । इनको तीन शुद्ध शाकाहारी स्रोतों से प्राप्त तेल फ्लेक्स सीड ऑयल , ब्लैक सीड ऑवल और सी बकथॉर्न ऑयल से बनाया गया है । इसमें विटामिन्स , मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स के साथ आवश्यक फैटी एसिड प्राकृतिक रूप से भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं । यह कार्डिो – वैस्क्यूलर , मस्तिष्क और आंखों के स्वास्थ्य में सुधार करता है व ऊर्जा प्रदान करता है । साथ । सूजन कम करता है और स्किन को भी प्रोटेक्ट करता है ।
Galway गृहशौर्यम पाइन ऑयल कॉन्सेंट्रेट
गैलवे स्पिरुलिना
दुनिया का सबसे बेस्ट सुपर फूड कहा जाने वाला गैलवे स्पिरुलिना प्राकृतिक और पौष्टिक तत्वों से भरपूर है । इस डाइटरी सप्लीमेंट्स का रोजाना इस्तेमाल आपकी इम्यूनिटी , एनर्जी और स्टेमिना को बढ़ाकर आपको स्वस्थ और रोगमुक्त रखता है । प्राकृतिक मल्टीविटामिन्स और मल्टीमिनरल्स का यह पूरक खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है । इसका रोजाना इस्तेमाल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर बैड कॉलेस्ट्रोल को खत्म कर हार्ट को हेल्दी रखता है ।
गैलवे रूपाभम हैंड वॉश लाइम एवं एलोवेरा
लाइम एंड एलोवेरा हैंड बॉश जहाँ हाथों की गंदगी , दाग व कीटाणुओं का सफाया करता है वहीं गैलवे रूपाभग हैड क्लींजर औरंज और हैंड क्लींजर ब्लैक करेंट भी बेहतर विकल्प हैं । हैंड क्लीन्जर ब्लैक करेंट अल्कोहल युक्त हैंड क्लोजिंग जैल है जो हाथों को जर्म फ्री रखता है ।
इस कोरोना काल में गैलवे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं और साथ ही हाईटेक गैलवे विज़नेस करके अपने बिजनेस की इम्यूनिटी को भी स्ट्रॉन्ग बनाइए ।